Home न्यूज ब्रेकिंग न्यूजः मछली की जगह बर्फ से ढंककर शराब की हो रही...

ब्रेकिंग न्यूजः मछली की जगह बर्फ से ढंककर शराब की हो रही थी तस्करी, पिकअप समेत शराब जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पुलिस ने इंग्लिश शराब से लदे पिकअप गाड़ी को जप्त किया है। बता दें कि डिब्बे के अंदर मछली की जगह शराब की बोतल रख बर्फ से ढककर शराब की तस्करी की जा रही थी।

गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने शराब सहित कारोबारी को धर दबोचा। बता दें कि होली के लिए शराब की खेप लाई जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त सफलता हासिल की।

Previous articleहोली के दौरान शराब कारोबारियों पर नकेल, अलग-अलग जगहों ने नकली शराब कंपनियों का भंडाफोड़, दो धराये
Next articleयूथ खासः होली व होलिका दहनः किसी महिला की मौत का जश्न नहीं बुराई पर अच्छाई का पर्व, सनातन विरोधी ध्यान से पढ़ लो