मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के रक्सौल व तुरकौलिया से छह हजार लीटर कच्ची स्प्रिट उत्पाद पुलिस ने बरामद की है। वहीं छह शराब कारोबारियों को पकड़ा गया है। तुरकौलिया के बैरिया बाजार के समीप से एक पिकअप गाड़ी पर लदी 20 गैलन में एक हजार लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ एक कारोबारी को पकड़ा गया।
पकड़ा गया कारोबारी शंकर सरैया निवासी अर्जुन राय बताया जाता है। अर्जुन की निशानदेही पर रक्सौल से पांच हजार लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया है।