Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, मालगाड़ी पटनी से उतरी

ब्रेकिंगः मोतिहारी पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, मालगाड़ी पटनी से उतरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रघुनाथपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। पकड़े गए चोर के पास से चोरी के कई मोबाइल व लैपटॉप बरामद हुए हैं। पकड़े गये चोर से पुलिस पूछताछ में जुटी है। बता दें कि चोरी की घटना बीती रात से सुबह तक अंजाम दिया गया है।

मालगाड़ी पटनी से उतरी
रक्सौल
नेपाल बीरगंज ड्राइपोर्ट में एक मालगाड़ी की बोगी पटरी से नीचे उतर गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हल्दिया पोर्ट से चिप्सम लोड कर बीरगंज डाइपोर्ट आई थी मालगाड़ी। मौके पर पहुँची है रेल की तकनीकी टीम।

Previous articleशराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार की यह तैयारी, पड़ोसी राज्यों और नेपाल से होगी बात
Next articleबिहार जमीन सर्वे को लेकर नीतीश सरकार उठा रही कई सख्त कदम, अवैध कब्जा पर नजर