Home न्यूज ब्रेकिंगः चर्चित कुबेर पांडेय हत्याकांड का मास्टरमाइंड बदमाश धराया, आम्स व मादक...

ब्रेकिंगः चर्चित कुबेर पांडेय हत्याकांड का मास्टरमाइंड बदमाश धराया, आम्स व मादक पदार्थ बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पहाड़पुर के निवासी शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मी कुबेर पांडेय हत्याकांड के मास्टरमाइंड अपराधी यशवंत गिरि को पुलिस ने धर दबोचा है। उसे मादक पदार्थ व लोडेड देसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया है।

वह पहाड़पुर गिरि टोला के जटा शंकर गिरि का पुत्र बताया जाता है। बता दें कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर उक्त फरार बदमाश को दबोचा है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारालगातार सभी थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी को आदेश दिया गया है उसी कम में दिनांक- 09. 02.2025 को रात्रि में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी से कुख्यात अपराधकर्मी यशवंत गिरी पे० जटाशंकर गिरी सा० पहाड़पुर गिरी टोला को देशी कट्टा एवं गोली के साथ पकड़ा गया तथा उसके निशानदेही पर 472 ग्रा० मादक पदार्थ चरस बरामद किया गया है। यशवंत गिरी गोविंदगंज थाना के कुबेर पाण्डेय हत्याकांड में वांछित था तथा इसका पूर्व का भी अपराधिक इतिहास हत्या एंव आर्म्स एक्ट के कांडो का है। पकड़ा गया अपराधी पहले से कई कन्डो  में वांछित है जिनमे गोविन्दगंज थाना कांड सं0-02/25 दिनांक 01.01.2025 (हत्या कांड) धारा-103 (1) 61 (2) 3(5) बी०एन०एस० 27 (आर्म्स एक्ट),पहाड़पुर थाना कांड सं0-09/25 दिनांक 06.01.2025 धारा 111 BNS एंव 25(1) 26/358(201) बी०एन०एस० (एनडीपीएस आर्म्स एक्ट) वहीँ इसक अपराधिक इतिहास में पहाड़पुर थाना कांड सं०-259/22 दिनांक-11-07-2022 धारा-302/394 आईपीसी 27 (आर्म्स एक्ट),पहाड़पुर थाना कांड सं०-112/19 दिनांक 17.04.2019 बारा-411/413/414/467/34 भा०द०वि०,पहाड़पुर थाना कांड सं०-154/22 दिनांक 12.05.2022 बारा-341/323/353/290/504/506/34, हरसिद्धी थाना कांड सं०-556/23 दिनांक 18.09.2023 धारा -413/414/35 ipc 25 (1.b) a 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज है. वहीँ पुलीस की छापेमारी दल में पूर्णकाम सामर्थ अंचल निरीक्षक अरेराज,जितेन्द्र कुमारथानाध्यक्ष पहाड़पुर थाना,दरोगा राजीव कुमार के अलावा डी०आई०यू०  शामिल रहे |

Previous articleब्रह्माकुमारी बनियापट्टी सेवा केंद्र में 20-21 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारी
Next articleएसपी ने जमीन हड़पने वाले दरोगा को किया गिरफ्तार, चंद मिनटों में भेजा जेल