मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल मे अपने ही रूम मे एक लोको पायलट का शव मिला है। चकिया के रहने वाले थे लोको पायलट प्रमोद चौधरी.। परिजनों का है आरोप….सरकारी रूम में लगाई गयी एसी से रात में सोने के बाद पानी टपका था, रात मे शौच के लिए उठने पर पानी मे पैर फिसलने से गिरकर लोको पायलट की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।



















































