Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक की पिटाई कर 2.5...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक की पिटाई कर 2.5 लाख लूटे

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। यहां बाइक से आए अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लगभग ढाई लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं लूट की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित कई थाना पुलिस अपराधियो को पीछा करने में जुटी है।

मामला ढाका थाना क्षेत्र के सारठा नहर के समीप की घटना बतायी जा रही है। यहां संचालित सीएसपी सह फोनो पेमेंट बैंक से अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और हथियार का भय दिखा चाकू से संचालक को घायल कर करीब ढाई लाख नगदी लूट ली है। अपराधियों ने घटना स्थल पर करीब तीन चक्र फायरिंग करते हुए खैरवा व ढाका की ओर फरार हो गयी है।

बताया जाता है कि उक्त बैंक सराठा नहर चौक स्थित रमाकांत शर्मा के मकान में सूरज कुमार रजक नामक युवक द्वारा संचालित किया जाता था। घटना की सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी सहित ढाका थाना पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर अपराधियो को पीछा करने में जुटी है । फायरिंग की आवाज के बाद लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।

Previous articleविहिप व बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच किया भोजन पैकेट वितरित
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में बस की ठोकर से तीन वर्षीय महिला की मौत