मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी के निर्देश पर लगातार पुलिसिया दबाव को देखते हुए कोटवा थाना के बंगरा व केसरिया बिजधरी थाना हत्या कांड के चार आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। स्कूल नाइट गार्ड हत्याकांड के दो और कोटवा बंगरा कांड के दो आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर किया है। बाकी आरोपियों के बिरुद्ध इश्तेहार की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
बिजधरी थाना के शेष दो के विरुद्ध इश्तिहार प्राप्त। सरेंडर नहीं करने पर उनकी संपत्ति की कुर्की होगी।
पिपरा में लोडेड पिस्तौल ले पहुंचा छात्र
मोतिहारीः
पिपरा के एक स्कूल में लोडेड पिस्तौल के साथ छात्र पकड़ाया….छात्र को पकड़ कर ग्रामीणों ने पिपरा पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए छात्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।



















































