मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वाहन जांच के दौरान नेपाल के दो मादक पदार्थ तस्करों को सात किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था, पुलिस द्वारा कोर्ट ले जाने के दौरान सुगौली रेलवे फाटक के पास से दोनो फरार हो गए, इस दौरान पुलिस टीम ने एक को तो पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. इस मामले में पूर्वी चंपारण एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो एसआई और दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया है, वही रामगढ़वा थानाध्यक्ष से विभागीय कार्यवाई के लिए स्पष्टीकरण पूछा है.