Home न्यूज ब्रेकिंगः पकड़ीदयाल में चोरी की घटना में खुलासा, पीड़िता ने ही रची...

ब्रेकिंगः पकड़ीदयाल में चोरी की घटना में खुलासा, पीड़िता ने ही रची थी चोरी की झूठी कहानी, घर से बरामद हुए सामान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पकड़ीदयाल थाना के बडकागांव में चोरी की वारदातों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, और चोरी का झूठा केस किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्वयं जेवरात को घर में छुपा चोरी की घटना बताने वाली युवती को पुलिस ने दबोचा है। पकड़ी गई युवती बडकागांव के रामायण सिंह की पुत्री है शिवानी कुमारी। 24 घंटे के अंदर झूठी चोरी की घटना को पुलिस ने कर लिया उद्भेदन….पुलिस ने युवती के द्वारा घर के अंदर ही छुपाए गए जेवरात को भी बरामद किया गया है। उसने घर में एक पत्र लिख पुलिस को चैलेंज दिया था। पकड़ी गई युवती से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

हालांकि यह तो सिर्फ कल की घटना की बात है, मगर पुलिस ने गांव में हुए चोरी के कई मामले दर्ज किए हुए हैं, इसलिए यह पता लगाना भी जरूरी हो जाता है कि शिवानी के तार चोर गैंग से वाकई जुड़े हैं, या उसने चर्चा पाने या किसी और मकसद से चोरी की झूठी कहानी गढ़ी। बहरहाल मामला जो हो, मगर पुलिस को मामू बताने वाली चिट्टी की चर्चा क्षेत्र में खूब होती रही। इस गांव में एसपी स्वर्ण प्रभात स्वयं जाकर जांच कर चुके हैं।

Previous articleब्रेकिंगः जमीन रजिस्ट्री करा खिला दिया धोखे का जहर, करंट लगने से किशोरी की मौत
Next articleहर हाल में राजकीय नलकूपों को रखें चालू, किसानों को न हो समस्या, डीडीसी ने दिए निर्देश