मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि के बरामसवा में गन्ना के खेत में पेड़ से लटका युवक का शव मिला है। गन्ना काटने गए मजदूरों ने शव देख शोर मचाया।
करीब दस दिन पूर्व का लग रहा है शव। सूचना पर ग्रामीणों की लगी है भीड़। शर्ट व जींस पैंट पहने हुए दिख रहा है युवक। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।