Home न्यूज ब्रेकिंगः हरसिद्धि में सोनबरसा में मछली बेचकर जा रहे युवक से मारपीट,...

ब्रेकिंगः हरसिद्धि में सोनबरसा में मछली बेचकर जा रहे युवक से मारपीट, बाइक के साथ शोतिर चोर धराया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि में सोनबरसा में मछली बेचकर जा रहे युवक को मारपीट कर रूपया छीनने का मामला सामने आया है। गंभीर स्थिति में जख्मी युवक को सीएचसी हरसिद्धि के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। गांव के ही श्रीसहनी सहित पांच को आरोपित किया है।

बाइक के साथ शोतिर चोर धराया
मोतिहारी
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार हुआ गिरफ्तार, गिरोह के सदस्य के नाम का किया खुलासा, भेलाही थानाध्यक्ष मो. शाहरुख ने की कार्रवाई।

Previous articleएनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए राज्य टीम ने किया गोखुला एचडब्लूसी का मूल्यांकन, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
Next articleएसपी के आदेश पर स्थानांतरण के बाद केस का प्रभार नहीं सौंपा, तीन दरोगा पर प्राथमिकी दर्ज