Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में तस्करी की 250 बोरी खाद जब्त, घोड़ासहन के रास्ते...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में तस्करी की 250 बोरी खाद जब्त, घोड़ासहन के रास्ते नेपाल भेजे जाने की थी योजना

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मोतिहारी में तस्करी की 250 बोरा खाद पकड़ी गई है। बता दें कि तस्करी के लिए जा रही मिनी ट्रक पर लदे लगभग 250 बोरा उर्वरक बरामद की गई है। सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते इस खाद की डिलिवरी होनी थी।

 

जब्त खाद का सत्यापन किया जा रहा है। घोड़ासहन के छठवा घाट के निकट से घोड़ासहन पुलिस ने उक्त जब्ती की है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

Previous articleसीएम समाधान यात्राः कचहरी, बलुआ व स्टेशन जाने वाले लोग ध्यान दें, 12 बजे के बाद इन रूटों पर आवागमन रहेगा बंद
Next articleसमाधान यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश ने पूर्वी चंपारण जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश