मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में तस्करी की 250 बोरा खाद पकड़ी गई है। बता दें कि तस्करी के लिए जा रही मिनी ट्रक पर लदे लगभग 250 बोरा उर्वरक बरामद की गई है। सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते इस खाद की डिलिवरी होनी थी।
जब्त खाद का सत्यापन किया जा रहा है। घोड़ासहन के छठवा घाट के निकट से घोड़ासहन पुलिस ने उक्त जब्ती की है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।