Home न्यूज ब्रेकिंगः कोटवा के मच्छरगांवा पैक्स में 12-13 सौ बोरा धान चोरी का...

ब्रेकिंगः कोटवा के मच्छरगांवा पैक्स में 12-13 सौ बोरा धान चोरी का मामला उजागर, पुलिस कर रही जांच

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा के मच्छरगांवा पैक्स में हुई भीषण चोरी। पैक्स गोदाम में रखी 12 – 13 सौ बोरा करीब 30 लाख के धान की चोरी का मामला सामने आ रहा है। किसानों से खरीद कर पैक्स अध्यक्ष सुशील सिंह द्वारा गोदाम में रखा गया था धान। रामगढ़वा मिलर के यहाँ धान भेजनें के लिए ट्रक आने पर हुआ चोरी का खुलासा।

कोटवा पुलिस तहकीकात में जुटी है। हालांकि यह सवाल भी उठने लगा है कि 12-13 सौ बोरा धान चोरी हो जाय और किसी को भनक न लगे, यह काफी आश्यर्यजनक बात है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleमोतिहारी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी मुस्लिम को दबोचा