राजस्थान। बीके अशोक वर्मा
मोडीकेयर सुप्रभात राजऋषि ग्राम प्रकल्प के अंतर्गत ओरिया ग्राम पंचायत में ब्रह्माकुमारीज् के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग और रेडियो मधुबन द्वारा स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
ब्रम्हाकुमारी के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे राजयोगी बी के राजू भाई उपाध्यक्ष – कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, सरपंच शारदा देवी , उपसरपंच तरुण सिंह और अन्य सदस्यों के साथ गांवों में चल रहे स्वच्छता कार्यों का अवलोकन किया । ओरिया को आदर्श ग्राम बनाने में पूरा सहयोग देने की उन्होंने घोषणा की। ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान में दिल से सहयोग देने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया ।ब्रह्माकुमारीज् के ठोस कचरा विशेषज्ञ संजय कुमार के द्वारा ग्राम वासियों को कचरा प्रबंधन का महत्व बताते हुए गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने का तरीका बताया गया। रेडियो मधुबन के यशवंत भाई द्वारा गीले कचरे से जैविक खाद और सूखे कचरे से अनेक प्रकार के रीसाइकिल्ड प्रोडक्ट्स बनाने की जानकारी दी गई । कार्यक्रम मे प्रत्येक घर में दो कूड़ेदान दिया गया। उक्त गांव में कुल 600 कूड़ेदान वितरित किए गये। साथ साथ 80 लीटर के 30 कूड़ेदान मंदिरो के लिए दिए गए , 26 कूड़ेदान सार्वजनिक तथा व्यावसायिक स्थानों पर लगाए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के सुमन्त भाई , शशिकान्त भाई , करन भाई, शम्भु भाई ,पटना के बीके संजय भाई एवं चंद्रेश भाई का योगदान सराहनीय रहा।