मोतिहारी। अशोक वर्मा
बापदादा के दिलतख्तनशीन, सदा उमंग उत्साह की मूर्ति, स्वयं के साथ लौकिक परिवार को भी बाबा पर समर्पित करानेवाले, देश विदेश के सभी रथी महारथियों के दिल पर विराजमान, बड़ों बड़ों से गहरा संबंध रखने वाले,बीके शिवानी दीदी के द्वारा अनेक स्थानों पर बाबा का डंका बजवाने वाले, भोजन प्रभाग की महत्वपूर्ण सेवा द्वारा सभी के दुवाओं से भरपूर रहने वाले, बड़े से बड़ी बीमारी को भी जीत प्रकृतीजीत रहते हुए, एक कुशल लेखक बन पूर्वजों की अनुभवयुक्त कहानियों द्वारा सर्व को पूर्वजों प्रति आस्था निर्माण करनेवाले ब्रम्हाकुमारी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में अपनी लंबी सेवा देने वाले आदरणीय सुभाष भाई, मंगलवार को सबेरे शरीर छोड़ बाबा की गोद ली।
सभी ब्रह्मा वत्स एवं मुजफ्फरपुर सब जोन सेवा केंद्र के सभी सेवा केंद्रो एवं बीके पाठशाला के सभी भाई बहनों की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।