मोतिहारी। लालबाबू
बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित बीपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 68 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का शांतिपूर्ण वातावरण में सफल कराने को लेकर परीक्षा केंद्र मंगल सेमिनरी का किया गया निरीक्षण, जिलाधिकारी ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर केंद्र पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारी से बातचीत की , वही उन्होंने परीक्षा पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अलर्ट रहने का दिया निर्देश जिले भर में 32 परीक्षा केंद्रों पर 19620 परीक्षार्थी होंगे सामिल , मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में चकिया में आयोजित बीपीएससी की परीक्षा शहर के दो परीक्षा केंद्र पर रविवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर बीएलएस प्लस टू व बीएएपी प्लस टू विद्यालय में केंद्र बनाया गया था। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए स्थाई मजिस्ट्रेट के देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । वहीं दोनों परीक्षा केंद्रों पर समय समय से आलाधिकारियों की वाहने दौड़ती नजर आई।