बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को पूरे राज्य के सभी जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12रू00 बजे से 02रू00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
बीपीएससी ने पटना स्थित अपने मुख्यालय से अधिसूचना जारी करते हुए परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
आयोग ने जानकारी दी है कि सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि प्रवेश पत्र इस सप्ताह डाउनलोड के लिए जारी हो सकते हैं। इसमें परीक्षा केंद्र और जिले का विवरण भी अंकित रहेगा। उम्मीदवार लॉगिन डिटेल दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रामक या मनगढ़ंत खबरों पर ध्यान न दें। आयोग ने अपने आधिकारिक X हैंडल और नोटिफिकेशन के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया है कि 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 13 सितंबर 2025 ही तय है।
मुख्य बातें एक नजर में
परीक्षा तिथि : 13 सितंबर 2025 (शनिवार)
समय : दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक
मोड : राज्य के सभी जिलों में एक साथ आयोजन
एडमिट कार्ड : इस सप्ताह से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने की संभावना
आधिकारिक वेबसाइट : bpsc.bihar.gov.in