Home न्यूज वाहन जांच अभियान में लगे पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया बॉडी वॉर्न...

वाहन जांच अभियान में लगे पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया बॉडी वॉर्न कैमरा, ये बोले ट्रैफिक डीएसपी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले सहित मोतिहारी शहर में वाहन जांच अभियान को पारदर्शी बनाया गया है. यातायात व्यवस्था में तैनात सात पुलिस पदाधिकारियों को बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस किया गया है. यह कैमरा वाहन जांच के समय ऑडियो, वीडियो के साथ स्टील फोटो भी कैद करेगा. छतौनी चौक पर गुरुवार को यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस किया. साथ हीं उन्होंने कैमरे के इस्तेमाल के तौर-तरीके से अवगत कराया. यह कैमरा पुलिस पदाधिकारियों के कंधे पर लगा रहेगा. डीएसपी ने बताया कि कैमरा नाइट विजन है, जो रात में भी साफ तस्वीर, वीडियो ग्राफी के साथ ऑडियो रिकॉर्डिग करेगा.

उन्होंने बताया कि वाहन जांच के समय चालान काटते वक्त वाहन मालिक व पुलिस कर्मियों के बीच हमेशा कहासुनी होती है. कई तरह के गंभीर आरोप भी लगते है. वाहन चालान की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने यातायात व्यवस्था में तैनात सात सब इंस्पेक्टरों को बॉडी वार्न कैमरा से लैस किया है. उन्होंने आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने. यह आपके जीवन को सुरक्षित रखने में मददगार है. वहीं गाड़ी के तमाम कागजातों को दुरूस्त रखे।

Previous articleसुगौली रेल पुलिस ने छह किलो चरस संग दो तस्करों को दबोचा
Next articleअपराध नियंत्रण व शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के विशेष अभियान में 92 गिरफ्तार