मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पीपराकोठी थाना क्षेत्र के सूर्यपुर के झखरा सरेह से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ। उसके चेहरे पर मारपीट के जख्म का निशान पाया गया है। वहीं शरीर पर तेजाब डालने जैसा निशान मिला है। परिजन हत्या का आरोप लगाए हैं। मृतक झखरा का अमेरिका राय(50) बताया जाता है।
पुलिस ने परिजनों के निशानदेही पर दो को पकड़ पूछताछ कर रही है। वही शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजी। बताया जाता है कि मंगलवार शाम मृतक भैंस चराने के लिए उसके साथ सरेह में निकला। देर शाम जब घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देर रात उसका शव सरेह से बरामद हुआ। शव जमीन पर पेट के बल पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर तेजाब व चेहरे पर मारपीट के जख्म पाए गए।