Home क्राइम अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह पर चोटः इंडो-नेपाल बॉर्डर से यूपी ले...

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह पर चोटः इंडो-नेपाल बॉर्डर से यूपी ले जाई जा रही 7.650 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के विरुद्ध हरैया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई सटीक कार्रवाई में पुलिस ने 7.650 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मादक पदार्थ नेपाल से बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरैया थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के कुछ सदस्य नेपाल से मादक पदार्थ लेकर बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें नियमानुसार एक राजपत्रित पदाधिकारी को भी शामिल किया गया।
पनटोका बॉर्डर के पास पकड़े गए तस्कर
गठित टीम द्वारा पनटोका बॉर्डर से आने वाली तीन मुहानी के पास सघन वाहन एवं व्यक्ति जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन व्यक्तियों को रोककर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में तीनों के पास से 7.650 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है—
आयुष कुमार, पिता – सुनील डेवीड,
निवासी – बसारतपुर, थाना – साहपुर, जिला – गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
चांद मोहम्मद, पिता – समसुल मियां,
निवासी – बड़ा परैवा, थाना – हरैया, जिला – पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी)
रियाज खान, पिता – साहब मियां,
निवासी – चक्की पकड़ी, थाना – सिकारपुर, जिला – पश्चिमी चम्पारण (बेतिया)
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस संबंध में हरैया थाना कांड संख्या 165/25 के तहत NDPS एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
इस सफल अभियान में निम्नलिखित अधिकारी एवं जवान शामिल थे—
मनीष आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल
अरविन्द कुमार, राजस्व अधिकारी, रक्सौल
पु०अ०नि० किशन कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, हरैया
पु०अ०नि० सोना लाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० बली राय, हरैया थाना
गृ०सि० 283976 विकास कुमार पटेल
गृ०सि० 283981 ब्रिज मोहन कुमार सिंह
STF दल एवं सशस्त्र बल
सीमा पर सख्ती से तस्करों में हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के बाद सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Previous articleशराब की सनक में की घिनौनी हरकतः मोतिहारी में कुत्ते को मार डाला, खरगोश बताकर गांव वालों को खिलाया मांस
Next articleराज्य प्राधिकार के आदेश के एक माह बाद भी आरोपित पंचायत सेवकों पर दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी, मुखिया ने जताया एतराज