Home न्यूज नही रहे भाजपा नेता अनिरुद्ध सहनी, रूबन हास्पीटल पटना में लीं अंतिम...

नही रहे भाजपा नेता अनिरुद्ध सहनी, रूबन हास्पीटल पटना में लीं अंतिम सांस, शोक संवेदनाओं का तांता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया कवलपुर के भाजपा नेता अनिरुद्ध सहनी अब इस दुनिया में नही रहे। रूबन हास्पिटल पटना में आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे अंतिम सांस लीं। वह करीब एक माह से बीमार चल रहे थे। किडनी रोग से ग्रसित थे। पटना से दो-तीन रोज में दिल्ली किडनी ट्रांसप्लांट कराने जाने वाले थे। इसी बीच रविवार को अचानक निधन हो गया है। इनके निधन से इलाके में शोक की लहर चल रहा है। वह 10-15 वर्ष पहले राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। राजद के टिकट पर गोविंदगंज से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह अपने पीछे दो पुत्र डा0 मनोहर कुमार, (अनिरुद्ध हास्पीटल लखौरा) जीतेंद्र कुमार, (रेलवे कर्मचारी) व एक पुत्री सहित अपने पिछे नाती-पोता से भरा-पुरा परिवार छोड़ चले।

इनके निधन पर सांसद राधामोहन सिंह, विहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पप्पू राय, कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, कांग्रेसी नेता अनवर आलम अंसारी समेत डा0 अफजल आलम, डा0 बेबी आलम, अधिवक्ता सह पत्रकार दिनेश्वर प्रसाद, जिप प्रतिनिधि हेमंत किशोर वर्मा, डा0 प्रमोद वर्मा, डा0 सुबोधचंद्र वर्मा, मुखिया विनय कुमार, सरपंच पुनदेव सहनी, विनोद सहनी, मुकेश भारती, उपसरपंच अजमल कमाल उर्फ लाल आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Previous articleमोतिहारीः मासूम का अपहरण कर 50 हजार में बेचा, चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार
Next articleमोतिहारी पुलिस के इस एसआई ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रोते-बिलखते परिवार के लिए किया रक्तदान