मोतिहारी। अशोक वर्मा
भारतीय जनता पार्टी, मोतिहारी द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत स्थानीय अमर रिसॉर्ट में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर संगोष्ठी सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपमहापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद एवं संचालन रविन्द्र सहनी ने किया।
गौरतलब है कि भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस 06 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती तक निर्धारित राष्ट्रव्यापी सामाजिक न्याय सप्ताह का आयोजन जारी है।
कार्यक्रम में सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि महात्मा जोतिबा फुले एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्ति के अग्रदूत थे। सितम्बर 1873 में उन्होंने महाराष्ट्र में ष्सत्य शोधक समाजष् नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं, पिछड़ों और अछूतों के उत्थान के लिय उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए। समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे।
श्री सिंह ने कहा कि महात्मा फुले का मानना था कि देश व समाज की वास्तविक उन्नति तब तक नहीं हो सकती, जब तक देश का बच्चा-बच्चा जाति-पांति के बंधनों से मुक्त नहीं हो जाता, साथ ही देश की नारियों को समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सामान अधिकार नहीं मिल जाता। उनकी समाज सेवा देखकर 1888 ई० में मुम्बई की एक विशाल सभा ने उन्हें श्महात्माश् की उपाधि दी।
उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा ज्योतिबा फुले के सपनों को साकार कर रहे हैं। 2017 में ओबीसी क्रीमी लेयर की आय मानदंड 6 लाख से बढ़ाकर 8 कर दिया गया है। मोदी सरकार ने नए केबिनेट में 27 ओबीसी मंत्रियों को शामिल किया जिनमें से पाँच कैबिनेट रैंक के हैं। यह ओबीसी समुदायों की आकांक्षाओं के प्रति केंद्र की भाजपा सरकार की ईमानदारी को दर्शाता है।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 जनवरी, 2020 को देश के सभी सैनिक स्कूलों में ओबीसी आरक्षण का विस्तार किया। इसी तरह शिक्षा संचालय में इसी साल केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालयों में भी इसे लागू किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस कदम को ष्ऐतिहासिकष् कहा, और उन्होंने ट्वीट कियारू ष्इससे हमारे हजारों युवाओं को हर साल बेहतर अवसर प्राप्त करने और सामाजिक न्याय का एक नया प्रतिमान बनाने में बहुत मदद मिलेगी।श्
उन्होंने कहा कि पीएम- जय योजना का उद्देश्य सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (सन् 2021 ) के अनुसार 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (54 करोड़ से अधिक लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है)
उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में विधायक मोतिहारी सह पूर्वमंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, गोवंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, कल्याणपुर पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश संयोजक मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ ललन सहनी, महामंत्री योगेंद्र प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम आदि थे।