Home न्यूज रामगढ़वा में धूमधाम से मनाई गई समाज सुधारक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर...

रामगढ़वा में धूमधाम से मनाई गई समाज सुधारक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

रामगढवा। प्रत्यूष कुमार सिंह
अम्बेडकर ज्ञान मंच, रामगढ़वा प्रखंड इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदीप पासवान की अध्यक्षता में आहूत हुई। इस मौके पर सैकड़ों युवकों ने नशामुक्ति और जातीय भेद के खात्मे के लिए आकर्षक झांकी तथा बाइक रैली निकाली। बाइक रैली मुकेश यादव की देखरेख में थाना चौक से एनएच-28 से होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए गोला रोड, ब्लॉक रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया। मुख्य अतिथि राजद विधायक ई.शशिभूषण सिंह ने लोगों से शिक्षित होने का आह्वान किया, जबकि भाकपा नेता राधामोहन सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के जमाने में चरम सीमा पर जातीय भेदभाव था। बावजूद,उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल कर देश का संविधान निर्माण किया रथ ऊंच नीच के भेदभाव को एक झटके में खत्म कर दिया। हमें भी इस खाई को पाटने की जरूरत है।

 

मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि नशामुक्त समाज ही देश का भविष्य निर्माण कर सकता है। हमें अभिवंचित वर्ग के बीच शिक्षा का अलख जगा नशामुक्त ,आडंबररहित,पाखंडमुक्त, दहेजरहित,बालविवाह मुक्त समाज की स्थापना जरूरी है। सीओ मणिभूषण कुमार ने बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए शिक्षा को आत्मसात करना होगा तथा नशा का त्याग कर हमें स्वस्थ व स्वच्छ समाज को जागरूक करने की जरूरत है।थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने भी नशामुक्त समाज के निर्माण पर बल देते हुए शिक्षित व सबल समाज बनाने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम में मंच के मुकेश कुमार, राधा मोहन सिंह, राजद नेता राजू सिंह ,कैलाश पासवान,आकाश कुमार,साजन पासवान,दिलीप कुमार,अभिषेक पासवान,पवित्र राम, उप प्रमुख अरविंद पाण्डेय,मुखिया अशोक कुमार सिंह,ताराचंद राम, नंदू राम सहित अन्य लोगों ने बारी दृबारी से अपना विचार रखा।वही,जादूगर जहीर साहेब ने बाबा साहेब की भूमिका में झाकी को चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का संचालन मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मिथलेश कुमार ने किया।

Previous articleभूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा की डराने वाली भविष्यवाणी, एक सप्ताह के इन जगहों पर आने वाला है भूकंप की भविष्यवाणी की
Next articleबेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर नकदी व मोबाइल लूटे, इस जगह की घटना