Home न्यूज मोतिहारी के इस प्रखंड में बाइक चोरों का आतंक, लगातार उड़ा रहे...

मोतिहारी के इस प्रखंड में बाइक चोरों का आतंक, लगातार उड़ा रहे बाइक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौना मदन गांव से बुधवार की रात्रि सावन यादव के दरवाजा पर खड़ी अपाची बाइक को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई है। आवेदक अपने आवेदन में बताए हैं की घर के बाहर दरवाजे के पास बाइक खड़ी थी। जिसे चोरों ने उड़ा लिया।
बता दे कि कुछ दिन पहले 21 अक्टूबर को ही आवेदक द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर दो बाइक की चोरी हुई थी, जिसमें एक उनके भाई के सास मीरा देवी के नाम पर पंजीकृत था, तो दूसरा उनके दोस्त दीनानाथ शाह के पुत्र मनोज शाह डुमरी के नाम पर पंजीकृत था , जिसमें पुलिस प्राथमिक की नंबर 430/25 दर्ज कर अनुसंधान कर रही है, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Previous articleगन्ना उद्योग विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार को मोबाइल परचा वाहन किया गया रवाना
Next articleमोतिहारी पुलिस ने इनामी स्प्रिट माफिया सत्येन्द्र यादव को दबोचा