मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया-चकिया पथ में राजपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार(21) के रूप में हुई है। जो अच्छे लाल पासवान का पुत्र बताया जाता है। मृतक राजपुर आजाद नगर का ही रहने वाला था। वह अपने घर से पेट्रोल लेने पंप पर जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि वह झारखंड में मजदूरी का काम करता था। वह बुधवार को ही घर आया था। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।