Home न्यूज मोतिहारी में जेसीबी से टकराए बाइक सवार, चार युवक घायल

मोतिहारी में जेसीबी से टकराए बाइक सवार, चार युवक घायल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट घटुली पुल के समीप एक जेसीबी से दो बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक पर सवार चार युवक जख्मी हो गये। घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस की 112 नंबर गाड़ी पहुंच सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। 112 गाड़ी के इंचार्ज दारोगा अर्जुन रविदास ने बताया जेसीबी चालक को हिरासत में लिया गया है।

घायलों में गायघाट घटूली के मांगुर महतो का पुत्र टूना महतो, मोहन महतो का पुत्र राजेश्वर महतो, चिरैया थाना के कटगुईया के राबिन राम व मटियारिया इंग्लिश के सुभाष राम का पुत्र अभिषेक कुमार शामिल है। राबिन और अभिषेक की हालत गंभीर है। राबिन अपने ससुराल मटियारिया इंग्लिश आया हुआ था। वह अपने चचेरे साला अभिषेक के साथ तुरकौलिया की ओर से अपाची बाइक से लौट रहा था।

वहीं एक पल्शर बाइक से टूना व राजेश्वर गायघाट चौक पर जा रहे थे। घटना स्थल पर जेसीबी सड़क के किनारे सफाई कर रहा था। इसी दौरान टकरा कर सभी गिर पड़े। जख्मी टूना के पिता मांगुर ने बताया कि 112 नंबर गाड़ी की पुलिस भगवान बन जख्मी को बचाने का काम किया है। सभी इलाजरत है।

Previous articleमोतिहारी में किशोर- किशोरी नेतृत्व अभियान अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
Next articleमोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 हत्याभियुक्त समेत इतने वारंटियों को दबोचा