बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के शेखपुरा में भूमि विवाद में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है. जहां एक जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश ने तीन लोगों को जान ले ली है. मामला जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव का है. बीती शाम इस घटना में गोली लगने से घायल आदलत यादव की मौत हो गई थी, जिसका बदला लेने गए लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. वहीं आज घायलों में से दो लोगों की मौत हो गई है.
जमीन को लेकर हुए इस खूनी खेल में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. बीती शाम दूसरे पक्ष के द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिसे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें 50 वर्षीय पिता स्वारथ यादव और उनके 25 वर्षीय पुत्र सार्जन यादव की हालात गंभीर होने की वजह से देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
विवाद में गोली लगने से अदालत यादव की मौत हो गई, वहीं उसके दो भाई बिलास यादव और श्यामदेव यादव भी जख्मी हैं. पिलहाल दोनों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अदालत यादव की मौत से आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर काल शाम हमला किया था. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे और दो की देर रात मौत हो गई.
घटना को लेकर स्थानीय लोग पुलिस पर देर से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलीस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दो लोगों हालत गंभीर होने की वजह से देर मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
इधर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दो लोगों हालत गंभीर होने की वजह से देर मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.