मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार महोत्सव समिति नयी दिल्ली के सरिता विहार में शनिवार को 21 बिहारियों को सम्मानित किया गया । सम्मानित किये जाने वालों में मोतिहारी की धरती से जुड़े सात लब्धप्रतिष्ठ बिहारी शामिल हैं।
दिल्ली में बिहार महोत्सव के प्रणेता एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के इज़ेडसीसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सदस्य प्रसाद रत्नेश्वर ने बताया कि दिल्ली स्थित बिहार महोत्सव समिति ने अपने प्रथम आयोजन-2003 के साथियों और दिल्ली में कामयाब बिहारी भाइयों को
सम्मानित किया। इस अवसर पर अगले आयोजन हेतु तैयारी समिति की बैठक में मार्च-अप्रैल में होने वाले बिहार महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसमें दिल्ली में रहने वाले सैकड़ों बिहारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्मानित होने वाली कामयाब हस्तियों में आमोद कंठ, अजीत द्विवेदी,भगवान लाल, ब्रजेश सिंह, मयंकेश्वर सिंह, महाबल मिश्रा, डॉ. एम.एन.आलम, निशिकांत ठाकुर, नासिर राजा खान, नुजहत हसन, ओम वर्मा, ओम प्रकाश भारती, आर.के.सिन्हा, राकेश कुमार वर्मा, आर.के. गुप्ता, राधेश्याम सिंह, सुहैल खान, सुधाकर शरण, सुनील कुमार, ताज हसन एवं तनवीर हसन हैं।
श्री रत्नेश्वर ने बताया कि बिहार महोत्सव प्रथम आयोजन के 21 पूरे होने पर दिल्ली के बिहारियों में अपनत्व बढ़ाने के लिए श् बिहारी दोस्त श् की परिकल्पना को साकार करने की सार्थक पहल की गयी। आयोजन को सफल बनाने में नयी समिति पदाधिकारीगण मोहन कुमार गुप्ता, संजीव सेठ,नीरज कुमार, राकेश कुमार वर्मा,राममनोहर भूषण आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर अपने विचार प्रकट करने वालों में सुधांशु कुमार पांडेय, डॉ. संजीव सिन्हा,रामप्रवेश सिन्हा, हरिशंकर तिवारी, शुभम शर्मा, हरिशंकर सिंह,धर्मेंद्र विद्रोही, मोहम्मद इम्तियाज़, अमल शर्मा के नाम उल्लेखनीय हैं। इन वक्ताओं ने दिल्ली में बिहारियों को एकजुट करने एवं बिहार महोत्सव को नियमित करने पर बल दिया।