Home न्यूज Bihar Todays Chanakya Exit Poll में एनडीए को 160 सीटें, महागठबंधन को...

Bihar Todays Chanakya Exit Poll में एनडीए को 160 सीटें, महागठबंधन को महज 77 सीटों का अनुमान

Bihar Todays Chanakya Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 में टूडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को 243 में से 160 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन 77 सीटों पर ही सिमट सकता है। जन सुराज, AIMIM समेत अन्य दलों को 6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इस सर्वे में एनडीए को सर्वाधिक 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 38 फीसदी वोट ही मिल सकते हैं। 18 फीसदी वोट अन्य दलों के खाते में जा सकते हैं। इस सर्वे में यादव, दलित, ओबीसी, ईबीसी समेत अन्य जाति-वर्गों के कितने वोट किस गठबंधन को मिल सकते हैं, इसका भी अनुमान लगाया गया है।

Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में किस गठबंधन को कितनी सीटे मिलने का अनुमान
एनडीए- 160 सीटें
महागठबंधन- 77 सीटें
अन्य- 6 सीटें

इस एग्जिट पोल में किस गठबंधन को कितने वोट मिलने का अनुमान
एनडीए- 44%
महागठबंधन- 38%
अन्य- 18%

किस जाति या वर्ग के कितने वोट किस गठबंधन को मिलने का अनुमान

यादव का वोट शेयर-

  • एनडीए- 23%
  • महागठबंधन- 67%

ओबीसी एवं ईबीसी का वोट शेयर

  • एनडीए- 55%
  • महागठबंधन- 24%

दलित (एससी) का वोट शेयर-

  • एनडीए- 58%
  • महागठबंधन- 26%

मुस्लिम का वोट शेयर

  • एनडीए- 12%
  • महागठबंधन- 69%

2020 के बिहार चुनाव में गलत साबित हुआ था Todays Chanakya का एग्जिट पोल
पिछले यानी साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में Today’s Chanakya ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 243 में से 180 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया था। इसने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को 55 सीटें देकर करारी हार की संभावना जताई थी, साथ ही अन्य को 8 सीटें दी थीं।

हालांकि, 2020 के वास्तिवक चुनाव नतीजे इसके विपरीत रहे थे। एनडीए ने 125 सीटें लाकर बहुमत हासिल किया और महागठबंधन 110 सीटें जीतकर बिहार की सत्ता में आने से चूक गया था। अब, 2025 के चुनाव में इस एजेंसी का एग्जिट पोल कितना सटीक रहता है, यह तो 14 नवंबर को रिजल्ट के दिन ही पता चलेगा।

 

Previous article2015 व 20 की तरह एग्जिट पोल्स फिर होंगे फेल? या इस बार भी निर्णायक साबित होगा ‘नीतीश फैक्टर’”
Next articleभयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर डीएम व एसपी की रणनीति की सराहना