Home न्यूज बिहार सरकार का बड़ा फैसलाः हड़ताल पर रहे हजारों सर्वे कर्मियों की...

बिहार सरकार का बड़ा फैसलाः हड़ताल पर रहे हजारों सर्वे कर्मियों की सेवा समाप्त, अब होगी नई बहाली

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए हड़ताल पर बैठे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। 3295 कर्मी ड्यूटी पर लौटे, अब शेष पदों पर नई बहाली होगी।

बिहार सरकार ने हड़ताल पर बैठे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी है। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने स्पष्ट किया कि बार-बार की गई अपील और चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में कर्मी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा पूर्व में प्रकाशित सूचना के माध्यम से हड़ताल/धरना प्रदर्शन कर रहे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों से कर्तव्य पर वापस लौटने की अपील समाचार पत्रों, विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं निदेशालय के वेबसाइट के माध्यम से की गई थी ।

साथ ही इस हेतु पूर्व में दिनांक 30.08.2025 को संध्या 5 बजे तक एवं पुनः एक और अंतिम अवसर देते हुये दिनांक 03.09.2025 की संध्या 5 बजे तक कर्तव्य पर वापस लौटने हेतु अवसर दिया गया था। निर्धारित तिथि एवं समय तक कुल 3295 संविदा कर्मियों द्वारा कर्तव्य पर वापस लौटकर कार्य किया जा रहा है।

शेष सभी हड़ताल पर बने हुये संविदा कर्मियों की संविदा भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा समाप्त कर दी गई है, जिसका आदेश निर्गत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संविदा समाप्त किये गये सभी कर्मियों के पदों को रिक्त घोषित करते हुये उन सभी पदों पर नियोजन हेतु विज्ञापन प्रकाशन की कार्यवाही इस माह के अंत तक करने एवं उक्त के संदर्भ में सभी आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।

Previous article07 को होगी परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति की परीक्षा, डीएम ने बैठक कर दिए कई निर्देश
Next articleमोतिहारी में विस चुनाव की तैयारी शुरू, इस तारीख तक करा लें अपने शस्त्रों का सत्यापन, डीएम ने दिए ये निर्देश