बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार की नीतीश सरकार ने बुधवार को 50 आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इनमें 1996 बैच के दो आईएएस को शीर्ष वेतनमान, तीन आइएएस को उच्च प्रशासनिक ग्रेड के तहत प्रधान सचिव स्तर, 28 अफसरों को विशेष सचिव और 17 को अपर सचिव ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। इनमें 17 जिलों के डीएम भी शामिल हैं।
भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा, पश्चिम चंपारण के डीएम धर्मेंद्र कुमार, बांका जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा, जमुई जिला अधिकारी नवीन समेत कई जिलों के डीएम को प्रोन्नति दी गई है. वहीं, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों को 1 जनवरी 2026 के प्रभाव से अपर सचिव वेतन लेवल- 12 में प्रमोशन दिया गया है. इस लिस्ट में भी कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं.
कोसी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार को भी उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है , जबकि बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े को 1 जनवरी 2026 के प्रभाव से उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है . प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव श्रीधर चिरीबोलू को प्रधान सचिव लेवल में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है .
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार को शीर्ष वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राहुल सिंह को वेतन लेवल-17 शीर्ष वेतनमान में प्रोन्नत किया गया है. यह 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1996 बैच के भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार और सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह को शीर्ष वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात 2001 बैच के श्रीधर चेरिबोलू को उच्च प्रशासनिक ग्रेड के तहत प्रधान सचिव स्तर में प्रोन्नति मिली है।
2001 बैच के कोसी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार और बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक वरवड़े को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रमोशन मिला है। 2013 बैच बिहार कैडर के 27 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नति मिली है। इनमें 9 जिलों के डीएम भी शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव 2013 बैच के योगेंद्र सिंह को भी चयन ग्रेड विशेष सचिव में प्रमोशन दिया गया है। इसी तरह, 2016 बैच के 17 आईएएस को अपर सचिव ग्रेड में प्रोन्नति मिली है। इनमें 8 जिलों के डीएम शामिल हैं।

























































