Home न्यूज बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2 फरवरी से, स्वच्छ व कदाचार मुक्त व्यवस्था...

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2 फरवरी से, स्वच्छ व कदाचार मुक्त व्यवस्था को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी, सख्त निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अध्यक्ष,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2026 02फरवरी से प्रारंभ हो रही है, जो 13.फरवरी को समाप्त होगी।
परीक्षा को शांति पूर्ण वातावरण में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि जिला में यह परीक्षा कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी, जिसमें 60592 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
परीक्षा संचालन को लेकर मोतिहारी अनुमंडल में कुल 37 परीक्षा केंद्र,अरेराज अनुमंडल में 07, सिकरहना अनुमंडल में 06, पकड़ीदयाल अनुमंडल में 05, रक्सौल अनुमंडल में 06 एवं चकिया अनुमंडल में कुल 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो सीटिंग में ली जाएगी। पहली सीटिंग 9ः30 बजे से 12ः45 बजे तक तथा दूसरी सीटिंग 2ः00 से 5ः15 बजे तक चलेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रथम सीटिंग के लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश 9 बजे तक ही निर्धारित किया गया है जबकि द्वितीय सीटिंग के लिए परीक्षार्थी 1ः30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। इससे विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश वर्जित किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर से जारी संजुक्तादेश में सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार-चार स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायेंगे तथा परीक्षा केन्द्रों के आसपास भीड़ न लगे, इसे सुनिश्चित कराएंगे। इसके अतिरिक्त दो से चार परीक्षा केंद्र के लिए गश्ती दल दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है जो विधि व्यवस्था सहित परीक्षा केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट की दुकान पर विशेष नजर रखेंगे तथा परीक्षा केन्द्र के निकट के फोटो स्टेट के दुकानों को बंद करा देगें। सदर अनुमंडल मोतिहारी के परीक्षा केंद्रों के लिए 5 जोनल दंडाधिकारी जबकि चकिया,अरेराज, पकरीदयाल, रक्सौल एवं सिकरहना अनुमंडल के लिए एक जोनल दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण कर जायज लेते रहेंगे। नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं निदेशक डीआरडीए को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि परीक्षा संचालन पर लगातार नजर रखी जा सके।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी 07 बजे पूर्वा० तक अपनी प्रतिनियुक्ति स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत प्रवेश वर्जित रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की तलाशी निश्चित रूप से करा ली जाय। कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की चिट पुर्जा,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर,घड़ी आदि लेकर नहीं जायेगा।
परीक्षा में कदाचार करने या उसे प्रोत्साहित करने एवं आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम- 1981 एवं माननीय उच्च न्यायालय,पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है
सभी केन्द्राधिक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा कक्ष में बैठने सम्बधी सीट प्लान की एक प्रति मुख्य प्रवेश द्वार पर तथा एक प्रति सूचना पट पर लगाना सुनिश्चित करेगें ताकि परीक्षार्थियों को अपने बैठने का स्थान खोजने में परेशानी नहीं हो।
परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, वीक्षक के पास मोबाईल फोन नहीं रहेगा। उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी भी मोबाईल लेकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। मीडिया कर्मियों के परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश पर रोक लगायी गयी है।
परीक्षा के दिन सुबह 06 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक 06252- 242418 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।
इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पदाधिकारी को अपर समाहर्ता ने भी संबोधित करते हुए सभी जरूरी तथ्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रेक्षागृह में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ सहित प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा भी उपस्थित थे।

Previous articleएचडीएफसी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम के तहत 14 करोड़ रुपये की समग्र ग्रामीण विकास परियोजना पर चर्चा
Next articleमार्च के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगा केसरिया महोत्सव, डीएम ने दिए स्थल चयन के निर्देश