मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड इंटरमीडियट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षा में मोतिहारी शहर के शास्त्रीनगर आर्य समाज रोड स्थित पीके मैथमैटिक्स सेंटर के अधिकांश बच्चों ने बाजी मारी है और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। संस्थान की रिंकी कुमारी ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डा.प्रेम कुमार सर ने बताया कि यह संस्थान विगत कई वर्षों से जिले में नंबर वन रिजल्ट देने वाला संस्थान रहा है। इस संस्थान के अधिकांश छात्रों ने गणित में डिस्टिंकशन मार्क्स लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है।
बता दें कि संस्थान की रिंकी कुमारी ने मैथ्स में 96,टोटल399, साक्षी कुमारी 96 टोटल 395, सोनी कुमारी 94, टोटल 425, रजिया 93, टोटल 363 अंक, मनीष पांडेय 92, टोटल 425, शिवम कुमार 91
टोटल 422, रौनक राज 91, टोटल 404, मो कामरान 91, टोटल 370, वेद प्रकाश 90, टोटल 372 अंक लाकर अपनी मेधा को साबित किया है। वहीं शिवम कुमार सिंह 89, विक्की कुमार 89, अरशद व पुष्पा कुमारी 88, आदिति प्रकाश व आरती कुमारी 87, नीरज कुमार 85 ने प्राप्त किया है। वहीं प्रथम श्रेणी से उर्तीण होने वाले छात्रों की लंबी फेहरिस्त है।
इन बच्चों की सफलता से गदगद निदेशक प्रेम सर ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी बेहतर रिजल्ट आया है। उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा कि हर साल उनके संस्थान के बच्चें मैथ्स में अपना झंडा गाड़ते हैं।