Home न्यूज Bihar Board 10th Results: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी, 82 प्रतिशत छात्रों...

Bihar Board 10th Results: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी, 82 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, ये बच्चे बने टॉपर्स

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 82.11 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इस वर्ष तीन स्टूडेंट्स साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 489 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर की छात्रा साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी और उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर के छात्र रंजन वर्मा ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 97.8 प्रतिशत हासिल किए हैं। जानिए बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स की प्रेरणादायक सफलता की कहानी।

पिता बढ़ई हैं, बेटी ने किया बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप-
जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। साक्षी अब साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहती हैं। साक्षी ने कहा कि उनके माता-पिता उनके प्रथम मार्गदर्शक हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और सभी शिक्षकगण को दिया है। साक्षी कुमारी के पिता राम नरेश शर्मा बढ़ई हैं और उनकी माता गृहिणी हैं।

साक्षी ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग एवं ट्यूशन के खुद से और ऑनलाइन पढ़ाई की है। साक्षी कुमारी ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है उन्हें आगे अपने भविष्य में और भी अच्छा करना है।

मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर
उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर के छात्र रंजन वर्मा ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 97.8 प्रतिशत हासिल किए हैं। रंजन वर्मा भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के रहने वाले हैं। उनके घर में उनकी माता शीला देवी हैं , जो एक गृहिणी हैं। रंजन वर्मा के पिता नहीं हैं। डेढ़ साल पहले ब्रेन हेमरेज से उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। उनके पिता एक किसान थे। रंजन ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। रंजन वर्मा ऑनलाइन पढ़ाई करते थे।

रंजन वर्मा ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और परिवार जनों को दिया है। उनके जुड़वा भाई रंजीत वर्मा को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक प्राप्त हुए हैं। रंजन वर्मा बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।

कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं टॉपर अंशु कुमारी-
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 489 अंक हासिल करके भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने बिहार राज्य में टॉप किया है। अंशु ने बताया कि मेरी दीदी शिक्षिका है। वह मेरे ही कॉलेज में पढ़ाती है, उसके मार्गदर्शन में मैंने पढ़ाई की। उसके पढ़ाने से ही मैंने यह सफलता प्राप्त की है। अंशु ने कहा कि वह आगे चलकर इंटर में बॉयोलॉजी से पढ़ाई करेगी। इसके बाद नीट की तैयारी करेगी।

अंशु कुमारी ने बताया है कि वे बड़े होकर कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके पीछे का कारण जानकार आप भावुक हो जाएंगे। दरअसल, अंशु कुमारी की माता कैंसर से पीड़ित थीं, ईलाज के बाद अब उनकी माता जी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। इसलिए अंशु कुमारी भविष्य में कैंसर की डॉक्टर बनकर कैंसर पीड़ितों का ईलाज करना चाहती हैं।

अंशु ने बताया कि मेरे पिता भूपेंद्र साह उत्तराखंड के नैनीताल में प्लंबर मिस्त्री का काम करते हैं। माता सविता देवी गृहणी है। मैंने अपनी दीदी पूजा कुमारी की देख-रेख में पढ़ाई की है। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करती थी।

 

Previous articleमोतिहारी के चिरैया में मिजिल्स पॉजिटिव बच्चों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क, विशेष टीकाकरण अभियान
Next articleउत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर के छात्रों का मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन, दीक्षांत समारोह बच्चों को मिला प्रगति – पत्र