Home क्राइम बिहारः शादीशुदा प्रेमिका से रात में मिलने गया युवक, परिजनों ने पीट-पीट...

बिहारः शादीशुदा प्रेमिका से रात में मिलने गया युवक, परिजनों ने पीट-पीट कर मार डाला

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में एक 22 वर्षीय युवक को उस समय हत्या कर दी गई। युवक रात के अंधेरे में अपनी शादीशुदा प्रेमिका रीना देवी से मिलने गया था, तभी महिला के परिजनों ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी रामाश्रय राय के 22 वर्षीय बेटे राजा कुमार का सुंदरपुर बंटोलवा गांव निवासी जगदीश राय के पत्नी रीना देवी के साथ पिछले तीन चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राजा कुमार दिल्ली में होटल में काम करता था।

एक सप्ताह पूर्व ही अपने घर आया था। राजा अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां घर के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक राजा कुमार के पिता रामाश्रय राय ने बताया कि राजा कब सुंदरपुर गया परिवार के लोगों को इसकी भनक नहीं लगी।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि जगदीश राय के घर एक युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया है। पुलिस युवक को अस्पताल लेकर जा ही रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जगदीश राय और उसकी पत्नी रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Previous articleपूर्वी चंपारण में अकीदत के साथ मन रही ईद, अदा की गई नमाज, प्रशासन की पैनी नजर
Next articleबिहार में फरेबी आशिक ने पहले तो बनाया हवस का शिकार, फिर देने लगा यह दबाव