मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी की बढती घटनाओं के बीच पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा बाईक चोरी गिरोह के मुख्य सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार मुख्य सरगना कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली टोला निवासी अब्दुल्ला देवान कीे निशानदेही पर चोरी की चार बाईक, चार मोबाइल, लोहे की छेनी,लोहे की रेती,बाईक की खरीद बिक्री के एक कागजात, नम्बर प्लेट,मास्टर चाबी व हीरो बाइक की चाबी बरामद किया है. अब्दुला देवान के शागिर्द चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविंद गांव के राणा कुमार, नीतेश कुमार,गड़हिया ओपी थाना क्षेत्र के सवंगिया वार्ड नम्बर 3 निवासी फिरोज आलम को गिरफ्तार किया है.सभी बदमाशों ने चोरी की बाईक की खरीद बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार रविवार ने पत्रकारो को बताया कि अब्दुल्ला दिवान बाईक चोरी करके और अपने साथियों से कराने के बाद उसकी खरीद बिक्री करता था.वही फिरोज आलम व नीतेश के विरुद्ध बाईक चोरी को लेकर मधुबन थाने में कांड संख्या 538/22 दर्ज है.सभी बदमाशों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया है.छापेमारी में मधुबन थानाध्यक्ष संजीव मौवार,गड़हिया ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार,एसआई दिनेश कुमार सिंह,एसआई नसीम हैदर समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इधर कोटवा पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ तीन चोर को किया गिरफ्तार।