मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्वि थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि सूचना के आलोक में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबेया पुल के समीप कुछ अपराधकर्मी एकत्रित होकर अपराध की योजना बना रहे है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। लिहाजा पुलिस की टीम ने तत्काल कोबेया पुल की घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें आठ अपराधियों को दबोच लिये गये।
गिरफ्तार बदमाशो में अभिनव कुमार उर्फ अभी पिता नरेश प्रसाद ग्राम हरसिद्धि कानू टोला, विक्की कुमार पिता शत्रुधन ठाकुर दुधही भरवलिया, मो. शहाबुद्दीन पिता कलामुदीन हरसिद्धि खास, राज रोशन पिता सत्यदेव सहनी दुधही,नरेन्द्र कुमार पिता शंभू साह पानापुर, राहुल कुमार पिता महेन्द्र यादव धवही, लालबाबू कुमार पिता रीखदेव सहनी धनखरैया,राजकुमार पिता किनदेव प्रसाद हरसिद्धि खास सभी हरसिद्धि थाना जिला पूर्वी चम्पारण के है। इनके पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, दस जिंदा कारतूस, सात मोबाईल, एक बाइक बरामद की गई है। छापेमारी दल में डीएसपी के अतिरिक्त हरसिद्धि थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पुअनि ज्वाला सिंह जिला सूचना इकाई, पुअनि रविरंजन कुमार हरसिद्धि, पुअनि विनीत कुमार हरसिद्धि एवं पुअनि विभा भारती हरसिद्धि के अलावें पुलिस के जवान शामिल थे।
























































