मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया के पास बीआरपी कुबेर पाण्डेय हत्या कांड में पुलिस ने शूटर को भी धर दबोचा है। बता दें कि कुबेर की हत्या पिछले साल 31 दिसंबर को कर दी गई थी। वैसे पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मृतक कुबेर पाण्डेय के बड़े भाई लोकेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया था,
लेकिन इस दौरान मोतिहारी एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी की गठन की गयी जिसका नेतृत्व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को करने के निर्देश दिए गया इस दौरान उक्त टीम द्वारा कुबेर पाण्डेय हत्या काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए हत्या के मुख्य सद्यन्त्र कर्ता सगे भाई सहित शार्प शूटर बाबर आजम के आलावा अन्य हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,उक्त हत्या काण्ड में शूटर बाबर आजम की निशानदेही पर लाइनर उज्जवल पाण्डेय एवं हत्या में मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाले मनीर एवं अभिमन्यु को एसआईटी टीम द्वारा हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अभियुक्तों द्वारा पहना हुआ कपड़ा देशी कट्टा गोली एवं मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर अग्रतर की जा रही है, वहीँ पकडे गय अभियुक्तों में शूटर 1. बाबर ओजम उर्फ अजहरुदीन पे० आजम मियाँ ग्रा० सरैया चौन पट्टी थाना पहाड़पुर का निवासी है इसका पहले से भी इसका अपराधिक इतिहास है जिसमे आर्म्स एक्ट एव अन्य पहाडपुर थाना में दर्ज है, 2 उज्जवल पाण्डेय पे-अरविन्द पाण्डे ग्राम लखनीपुर थाना पहाड़पुर 3. मनीर आलम पे- मुस्लिम अंसारी ग्राम एकडेखा थाना पहाड़पुर 4 अभिमन्यु कुमार पे- जितेन्द्र प्रसाद सा-सरैया मिश्राइन टोला थाना पहाइपुर के निवासी है।
पुलिस छापेमारी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्तौल ,गोली 315 का 2, चरस मादक पदार्थ 700 ग्राम,दो मोटरसाइकिल इसमें एक बिना नंबर प्लेट का, तीन मोबाईल के आलावा घटाना के समय शूटर एवं मोटरसाइकिल चालक द्वारा पहने गए कपडे, हेलमेट ,चप्पल आदि जो सीसीटीवी में कैद हुए थे। उसे बरामद किया गया है। एसआईटी टीम में शामिल डीएसपी अरेराज रंजन कुमार,अंचल निरीक्षक अरेराज सर्किल पूर्णकाम सामर्थ,जीतेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष पहाडपुर,राजू कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष गोविन्दगंज थाना,दरोगा राजीव कुमार,दरोगा रवि रंजन के अलावा सशास्त्र बल शामिल रहे ।