Home न्यूज मेहसी में सीएसपी संचालक लूटकांड में बड़ी सफलता, हथियार के साथ बदमाश...

मेहसी में सीएसपी संचालक लूटकांड में बड़ी सफलता, हथियार के साथ बदमाश धराया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने हथियार व लूट की राशि के साथ एक बदमाश को दबोचा है। बता दें कि पिछले 27 जनवरी को की संध्या 4 बदमाशों द्वारा मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंगरेज छपरा स्थित सी०एस०पी० दुकान में अग्नेयास्त्र का भय दिखाकर सी०एस०पी० संचालक से 1 लाख 60 हजार रूपया नगद लूट की घटना को कारित किया गया था। जिस संबंध में अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध मेहसी थाना कांड संख्या-17/25, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में एिक अपराधकर्मी को घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल तथा उसमें लोडेड दो जिन्दा कारतूस तथा लूट का पाँच हजार रूप्या के साथ पकड़ा गया है तथा इस संबंध में अलग से भी मेहसी थाना कांड सं0-19/25, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। पकड़े गए अपराधी की पहचान राजेश कुमार, थाना चकिया, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है.इसके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान एक देशी पिस्टल,दो जिन्दा कारतूस,एक मोबाईल के अलावा लुट की राशी पांच हजार बरामद किया गया है.वहीँ पुलिस की छापामारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया,रणधीर कुमार भट्ट, थानाध्यक्ष, मेहसी थाना, दरोगा राहुल कुमार, दरोगा कृष्णमोहन कुमार,जिला असूचना इकाई, मोतिहारी के अलावा सशस्त्र बल एवं चौकीदार, मेहसी थाना शामिल रहे .

Previous articleअमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी फुटबॉल मैचः चिरैया ने कल्याणपुर को हराया, टोनवा व ढाका का मुकाबला बराबरी पर रहा
Next articleबिहार कैबिनेट की बैठकः चुनावी साल में आने वाली है नौकरियों की बहार, रिकार्ड 136 प्रस्तावों पर लगी मुहर