Home न्यूज मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप टेन बदमाश में शामिल गुंजन तिवारी...

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप टेन बदमाश में शामिल गुंजन तिवारी समेत दो धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधी की लिस्ट में शामिल गुंजन तिवारी सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गुंजन की गिरफ्तारी को मोतिहारी पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।

दरशल मोतिहारी पुलिस ने अलग अलग दो थाना क्षेत्र में टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में शामिल गुंजन सहित एक बाइक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार बाइक चोर के पास से चोरी की अपाची बाइक, मास्टर चाबी भी बरामद हुई है। अपराधी की गिरफ्तारी रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र से हुई है। बुधवार को सदर एएसपी आईपीएस राज में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रघुनाथपुर ओपी प्रभारी गश्ती में निकले थे। इसी बीच छोटन को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके पास से एक चोरी की एक अपाची बाइक बरामद हुई। जिस मास्टर चाभी से घटना को अंजाम दे रहा था वह भी बरामद हो गई। उसने कई चोरी के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

अरेराज ओपी क्षेत्र से लूट कांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

एएसपी आईपीएस राज ने बताया कि जिला के टॉप टेन अपराधी के लिस्ट में शामिल अपराधी गुंजन तिवारी अपने घर आया है। सूचना मिलने के साथ ही अरेराज ओपी प्रभारी को सूचना का सत्यापन करते हुए उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। जहां छापेमारी कर दो लूट कांड का फरार अभियुक्त गुंजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पहले भी एससीएसटी मामले में जेल जा चुका है।

Previous articleपीपराकोठी में अधेड़ का शव बरामद, हत्या की आशंका
Next articleराजेपुर की तनुश्री ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, 720में आये 705 अंक