Home क्राइम मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलताः गैस एजेंसी लूटकाण्ड का महज 24 घंटे...

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलताः गैस एजेंसी लूटकाण्ड का महज 24 घंटे में उद्भेदन, आर्म्स के साथ दो धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पीपराकोठी व केसरिया थाना क्षेत्र में हुए गैस एजेंसी लूटकांड का पुलिस ने महज 24
घंटे में उदभेदन कर दो अभियुक्तों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि केसरिया एवं पीपराकोठी थाना क्षेत्र में हुए गैस गोदाम में लूट करने वाले अपराधी अन्य साथियों के साथ केसरिया थानाक्षेत्र में इक‌ट्ठे हुए है जो किसी वड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही मोतिहारी एसपी के मार्गदर्शन एवं डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र के मलंगबाबा स्थान से 24 घंटे के अंदर उक्त लूटकांड में संलिप्त 02 अपराधी को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोवाईल एवं लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में केसरिया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिफ्तार अपराधियों की पहचान राहुल कुमार, पिता शिवशंकर सहनी, सा० भटर्स, थाना मुफसिल, जिला पूर्वी चम्पारण तथा मंजीत कुमार, पिता राजेश सहनी, सा० भटहाँ, थाना मुफसिल, जिला पूर्वी बम्पारण के रूप में की गयी है। पकडे गए दोनों अपराधियों का पहले से अपराधिक इतिहास है जिसमे राहुल कुमार, छतौनी थाना कांड सं०-264/24 (महानिषेध कांड) के आलावा मुफसिल थाना कांड सं०-475/24 (लूट कांड),कोटवा पाना कांड सं०-249/24 (लूट कांड)पिपराकोठी थाना कांड सं०-310/24 (लूट कांड),केसरिया बाना कांड सं०-410/24 (लूट कांड) में वांछित था तो वहीँ मंजीत कुमार, पौपराकोठी थाना कांड सं०-310/24 (लूट कांड) 2. केसरिया थाना कांड सं०-410/24 (लूट कांड) में वांछित था।

पुलिस को छापेमारी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिन्दा कारतूस,दो मोबाईल,एक चाकू के अलावा नगद लूट की 25 सौ रुपये बरामद किए हैं। गैस गोदाम मैनेजर का आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस छापामारी दल में जितेश पाण्डेय,डीएसपी सदर-2,मुनीर आलम, अंचल पुलिस निरीक्षक, केसरिया अंचल,उदय कुमार, थानाध्यक्ष, केसरिया थाना,मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, मुफसिल थाना,खालिद अख्तर, थानाध्यक्ष, पीपराकोठी थाना,राजरूप राय, थानाध्यक्ष, बादशाह चौहान, केसरिया थाना, विनित कुमार, भानु प्रताप द्विवेदी / परमानन्द ठाकुर, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी,304 नयन कुमार यादव, सि०/1384 लव कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी के आलावा सशस्त्र बल, केसरिया थाना शामिल रहे।

Previous articleबिहार बोर्ड बोर्ड एक्जामः 1 फरवरी से इंटर व 17 फरवरी से होंगी मैट्रिक परीक्षा, दोगुनी हो गई पुरस्कार राशि
Next articleमोतिहारी पुलिस ने 10 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ तस्कर को दबोचा, घर में छुपाकर रखे थे ब्राउन सुगर व चरस