Home न्यूज मोतिहारी मिशन चौक से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, तीन तस्कर...

मोतिहारी मिशन चौक से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, तीन तस्कर दबोचे गये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने नववर्ष के जश्न की तैयारी के लिए लाए जा रहे विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। मौके से तीन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बस व कार को भी जब्त कर लिया है। सदर डीएसपी के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने मिशन चौक के पास कार्रवाई की है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पुछताछ व मोबाइल खंगालने में जुटी है।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सदर डीएसपी श्री राज व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही बस व मारुति कार में लोड कर लाये जा रही 224 लीटर विदेशी शराब को जब्त की है। वही पुलिस ने तस्करी में प्रयोग की गई बस व कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान उतर प्रदेश के गाजियाबाद के बिटु चौधरी,बागपत के अमित कुमार व मोतिहारी के पचपकडी के राजू कुमार के रूप में की गयी है।गिरफ्तार राजू पर पूर्व से आर्म्स एक्ट सहित मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार कर तस्करों से पूछताछ में जुटी है। वही पुलिस जब्त मोबाइल खंगालने में जुटी है।

 

Previous articleसोनपुर मेला स्मृति चिन्ह से सम्मानित हुए चम्पारण के लाल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र
Next articleमधुपदमा मे आयोजित सात दिवसीय भागवतकथा पर निकली कलश यात्रा