Home न्यूज मोतिहारी में दो नामी ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों...

मोतिहारी में दो नामी ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी का हो सकता खुलासा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबार में शुक्रवार को बड़ी हलचल मच गई, जब वाणिज्य-कर विभाग की विशेष टीम ने दो नामचीन एजेंसियों माँ अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड और श्री खाटू श्याम रोडवेज पर एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों की जांच में लाखों रुपए का माल बिना ई-वे बिल और कर बीजक के पकड़ा गया। छापेमारी की अगुवाई राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी) पूर्वी चंपारण संतोष कुमार कर रहे थे। विभाग की टीम ने मौके पर ही दोनों एजेंसियों के सभी दस्तावेज़, खाताबही,बील,बीजक और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये एजेंसियां लंबे समय से बिना ई-वे बिल के माल की आवाजाही करा रही थीं, जिससे बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी हो रही थी। छापेमारी की खबर फैलते ही शहर के अन्य ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में अफरा-तफरी और हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। कई कारोबारी अपने दफ्तरों और गोदामों को बंद कर भागते देखे गए। राज्य-कर संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार ने बताया की प्रारंभिक जांच में टैक्स चोरी के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं। जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोनों एजेंसियों पर बकाया कर, ब्याज और पेनल्टी की वसूली की जाएगी।

जरूरत पड़ने पर आगे और कड़ी कार्रवाई भी होगी। जानकारों का कहना है कि पूर्वी चंपारण का ट्रांसपोर्ट कारोबार लंबे समय से कर चोरी और अनियमितताओं के आरोपों में घिरा रहा है। वाणिज्य-कर विभाग की इस कार्रवाई को सरकार के ट्रांसपोर्ट सेक्टर को पारदर्शी और नियमबद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस छापेमारी के बाद यह संदेश गया है कि विभाग की नजर अब बड़े कारोबारियों पर है और कर चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Previous articleमोतिहारी मुफस्सिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर समेत 411 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Next articleछतौनी में फर्जी जॉब कंपनी का भंडाफोड़, 100 युवक रेस्क्यू, दो ठग गिरफ्तार