मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना पुलिस ने रविवार को विशेष छापामारी एवं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। अभियान के क्रम में पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिकअप गाड़ी जो पशु चोरी में इस्तेमाल होती थी, तथा एक पिकअप गाड़ी जिस पर चोरी का जानवर लदा हुआ था, बरामद किया। साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि
कांड संख्या 619/25 में चोरी की बाइक के साथ मिराज आलम (उम्र 19 वर्ष), पिता इब्राहिम मियां, ग्राम सिसवा मलदहिया, थाना पहाड़पुर, को गिरफ्तार किया गया।
कांड संख्या 620/25 में पशु चोरी में प्रयुक्त पिकअप के साथ शमशेर आलम (उम्र 21 वर्ष), पिता शेख अशरफ, ग्राम शंकर सरैया टोला बनकट, वार्ड 06, थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण को पकड़ा गया।
कांड संख्या 618/25 में चोरी का जानवर लदी पिकअप गाड़ी के साथ अशोक कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता- बाबूलाल महतो, ग्राम बरहरवा वार्ड 10, थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को आवश्यक क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। थाना क्षेत्र में लगातार चल रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास जारी है ।