Home न्यूज भोजपुरी फिल्म ई दिल्लगी हमार का हुआ भव्य प्रीमियर, मौजूद रहे फिल्म...

भोजपुरी फिल्म ई दिल्लगी हमार का हुआ भव्य प्रीमियर, मौजूद रहे फिल्म के सितारे

मोतिहारी। अशोक वर्मा
मोतिहारी के पायल सिनेमा हॉल में भोजपुरी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ई दिल्लगी हमार का भव्य प्रीमियर हुआ। फिल्म का निर्माण आदित्य फिल्म्स और फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के संयुक्त सहयोग से किया गया है।

इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके मुख्य अभिनेता आदित्य गुप्ता खुद मोतिहारी के रहने वाले हैं। स्थानीय प्रतिभा को बड़े पर्दे पर देखने का मौका पाकर मोतिहारीवासियों में खासा उत्साह देखा गया। दर्शकों के इसी उत्साह को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का पहला प्रीमियर शो मुफ्त दिखने का फैसला किया था। साथ ही अपनी अगली फिल्म की पूरी शूटिंग अक्टूबर-नवंबर में मोतिहारी और इसके आस-पास के इलाके में करने की घोषणा की है।
इसके पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता आदित्य गुप्ता के साथ बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक व फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के निदेशक गौरव, भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशक सौरभ वर्मा, और अभिनेता मैक्स भी मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आदित्य गुप्ता ने कहा, ई फिल्म हमार दिल के बहुत करीब बा। मोतिहारी के दर्शक हमार प्रेरणा रहल बाड़ें।
बॉलीवुड निर्देशक गौरव ने भी स्थानीय कलाकारों और क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि, भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा देने और नई प्रतिभाओं को मंच देने का हमारा सपना इस फिल्म के जरिए साकार हो रहा है। हमारा असली सपना बेहतर फिल्म बनाकर भोजपुरी सिनेमा को उसकी पुरानी गरिमा वापस लौटाना है।
भोजपुरी फिल्म निर्देशक सौरभ वर्मा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा मैंने हमेशा से भोजपुरी सिनेमा और लोक कलाकारों को मौका दिया है और आगे भी ऐसी पारिवारिक और मनोरंजक सिनेमा के जरिये उन्हें मौका देता रहूँगा। ऐसी फिल्मों के निर्माण और प्रदर्शन में भी मेरा भरपूर सहयोग रहेगा।
ई दिल्लगी हमार एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें गांव की पृष्ठभूमि, पारिवारिक मूल्य और नई सोच का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्देशक रवि मैथ्यू, निर्माता रीमा गुप्ता, सहयोगी निर्माता गौरव और सुंदरम श्रीवास्तव हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में आदित्य गुप्ता के अलावा निशा सिंह, अनूप अरोरा, और पिंकी सोलंकी हैं।

Previous articleचीनी मिल चालू कर अपनी पुरानी घोषणा पूरी करें पीएम मोदीः राजद प्रदेश महासचिव ने की मांग