रक्सौल। अशोक वर्मा
भारत विकास परिषद द्वारा बिगत 20 माह से रक्सौल में चलाया जा रहे जरूरतमंद व लाचार व असहायों के लिए निःशुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा .के क्रम मे शनिवार को भोजन का वितरण किया गया।.
शहर के पोस्ट आफिस के सामने भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में निरूशुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत यह आयोजन हुआ । गौरतलब है कि वर्ष 2023 की चार मई से आरंभ यह सेवा अब तक कई हजार गरीब व असहायों ,दिहाड़ी मजदूरों तक पहूचा है। शहर मे परिषद के इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है। वहीं भाविप रक्सौल शाखा के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवा प्रकल्पों के तहत निःशुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत समाज के जरूरतमंद, लाचार और असहायों के लिए चलने वाला निःशुल्क भोजन का यह सेवा अनवरत चलता रहेगा। यहाँ आकर भोजन ग्रहण करने वाले जरूरतमंदों की सेवा और आशीर्वाद का आजीवन आकांक्षी परिषद के सभी सदस्य रहेंगे।
वहीं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि परिषद के पंच सूत्र में गरीबों की सेवा ही सभी सदस्यों जीवन का उदेश्य और सम्बल है। साथ ही यह धारणा आजीवन बनी रहे इसलिए सभी सदस्य सेवा के विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम को संपादित करने के लिए सतत् सचेष्ट रहते हैं। आज की सेवा में गर्मागर्म मसाला खिचड़ी ,आलू का भरता ,हरी धनिया चटनी एवं रंगबिरंगी तिलौरी लोगों को परोसी गयी जिसे लगभग पाँच सौ पचास लोगों ने आत्मतृप्त भाव से ग्रहण किया। आज भोजन वितरण में अजय मस्करा ,विष्णु मस्करा , रजनीश प्रियदर्शी ,सुरेश धानोठिया ,सुनील कुमार , अजय कुमार , विनोद रौनियार , ध्रुव सर्राफ ,राम एकबाल प्रसाद ,मुकेश कुमार ,धर्मेन्द्र कुमार एवं भगवती सर्राफ आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया इसकी जानकारी परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।