Home न्यूज भारत विकास परिषद ने शहर की मलिन बस्ती में छठ पूजा सामग्री...

भारत विकास परिषद ने शहर की मलिन बस्ती में छठ पूजा सामग्री का किया वितरण

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के मलिन बस्ती में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने छठ पूजा सामग्री का वितरण किया। टीम का नेतृत्व करते हुए संगीता चित्रांश जो भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव है, ने खुद अपने हाथों सभी को पूजा सामग्री दिया ।उन्होंने उक्त मौके पर बताया कि बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ ह । चार दिनों तक व्रत पूजा एक तरह से तपस्या मे रहते हुये किया जाता है ।

यह लोक आस्था का पर्व है जिसे सभी छठ व्रति बड़े ही पवित्रता,भक्ति और श्रद्धा से मनाते हैं। छठ व्रतियो के बीच पूजा सामग्री का वितरण करना अपने आप में सौभाग्य की बात है । आज भारत विकास परिषद के द्वारा हम लोगों ने अपने स्तर पर सामग्री इकट्ठा कर सभी के बीच वितरण किया और छठी मैया से कामना की कि हर घर समाज एवं संपूर्ण देश में सुख शांति हो तथा सभी का जीवन खुशहाल हो।

Previous article66 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
Next article50 हजार का इनामी बदमाश सुधीर सिंह गिरफ्तार, हत्या व रंगदारी समेत कई मामलों में वांछित