चकिया। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चकिया के शीतलपुर में आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक विश्व शांति नवनिर्माण चित्र प्रदर्शनी एवं प्रवचन माला के उद्घाटन के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसे जिला पार्षद निर्जला देवी ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजिका अवकाश प्राप्त प्राचार्य बीके उषा बहन ने कहा कि संपूर्ण शीतलपुर एवं चकिया क्षेत्र के लोगों को परमात्मा के अवतरण का संदेश देना मुख्य उद्देश्य है। केसरिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके मनोरमा दीदी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रारूप पर बताया कि प्रथम दिन कलश शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है ,24 नवंबर को आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा और दो दिनो तक चित्रों के माध्यम से आत्मा का परिचय, त्रिमूर्ति, गोला ,सृष्टि चक्र, शिव शंकर में अंतर, कल्पवृक्ष ,झाड़, एवं राजयोग से अषट शक्ति की प्राप्ति पर विस्तार से बताया जाएगा। प्रवचन माला में 5000 वर्ष के कलप एवं परमात्मा के अवतरण पर संस्था के वरिष्ठ भाई बहनों द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। ब्रह्माकुमारी मीडिया विंग के प्रभारी एवं राजयोग प्रशिक्षण बीके अशोक वर्मा ने कहा कि संस्था 20 प्रभागो के माध्यम से आध्यात्मिक सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। हर आत्मा तक परमात्मा के अवतरण का संदेश पहुंचाना हम बच्चों की जिम्मेवारी है।
मोतिहारी पंच मंदिर एवं बनिया पट्टी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने कलश यात्रा पर कहा कि शिव बाबा ने अवतरण के बाद माताओं के कंधे पर यज्ञ की जिम्मेवारी दी। आज यह संस्था विश्व के 150 देश में भारत का ईश्वरीय ज्ञान फैला रहा है। मोतीपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके रिंकू बहन ने संस्था के इतिहास पर बताया और कहां की वर्तमान समय परमात्मा से संबंध जोड़कर कोई भी अपना भाग्य बना सकता है और सतयुग में बड़ा पद ले सकता है। मोतीपुर से पधारी बीके रिंकू बहन ने बताया कि सेवाकेन्द्र पर मुफ्त मे ईश्वरीय ज्ञान दिया जाता है।
यात्रा में शामिल सैकड़ो भाई-बहन सीतलपुर से निकलकर चकिया बाजार होते हुए फिर वापस शीतलपुर पहुंचे ।यात्रा के दौरान भाई-बहनों के ऊपर श्रद्धालुओं ने पुष्प का वर्षा किया और हाथ जोड़कर सभी ने अभिवादन किया।
शोभा यात्रा में शामिल होने वालों में मुखिया राजीव रंजन बैठा ,पप्पू कुशवाहा ,विजय कुशवाहा, पैकस अध्यक्ष प्रमोद कुमार, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार ,बीके बंशीधर भाई, इंजीनियर हरिशंकर चौधरी एवं अन्य काफी लोग थे ।शोभायात्रा में आकर्षक लक्ष्मी नारायण की झांकी सजी हुई थी । सभी भाई बहन हाथों में शिव बाबा का ध्वज लिए हुए थे और नारा लगा रहे थे -जागो जागो भारतवासी भारत में भगवान आए हैं, कलयुग जा रहा है सतयुगआ रहा है।