चुनाव के पूर्व डीएम व एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स एवं जिला पुलिस बल के साथ आज डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर मोतिहारी में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कोलू बड़वा चौक, गाजा गाजी चौक, मीना बाजार गोलंबर होते हुए रोइंग क्लब तक गया। इस दौरान लोगों से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपना मतदान करने की अपील की गई एवं मतदान के दिन पूरी शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई।
    वहीं इसके पूर्व दोनों ने एमएस कॉलेज मोतिहारी एवं छतौनी स्थित डाइट में बनाए गए मतगणना केंद्र का संपूर्ण निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान मतगणना कक्ष, कक्ष में प्रत्याशी अथवा उनके एजेंट के मतगणना प्रक्रिया देखने की व्यवस्था, प्रेक्षक सहित अन्य पदाधिकारी की बैठने की व्यवस्था, मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्था मतगणना केंद्र के आसपास पार्किंग की व्यवस्था का अवलोकन किया गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र समुचित व्यवस्था कर देने का निर्देश दिया गया। जिला में 11 नवंबर को मतदान के पश्चात सभी पोल्ड ईवीएम इन्हीं मतगणना केंद्रों पर सुरक्षित रखे जाएंगे। इसके लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है एवं बड़ी संख्या में वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।

    Previous articleपूर्वी चंपारण में शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान की पूरी तैयारी, सभी 4095 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती, वेबकास्टिंग व सीसीटीवी से होगी निगरानी
    Next articleमतदान दिवस पर सक्रिय रहेगा नियंत्रण कक्ष, मिलेगी त्वरित सहायता, जिप्र ने जारी किए दूरभाष नंबर