Home न्यूज पूरी तरह एक्टिव होकर निर्वाचन कार्यों को ससमय कराएं निष्पादित, जिला निर्वाचन...

पूरी तरह एक्टिव होकर निर्वाचन कार्यों को ससमय कराएं निष्पादित, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए ये निर्देश

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी। इस बैठक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को पूरी तरह एक्टिव होकर कार्य करना होगा। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोषांगों के सभी वरीय एवं नोडल अधिकारी अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के साथ बैठक में ससमय भाग लेंगे। निर्वाचन कार्यों से संबंधित विपत्रों का सत्यापन अच्छे तरीके से करेंगे। निर्वाचन से संबंधित निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाएं गुणवतापूर्ण एवं मानक के अनुरूप सम्पन्न होना चाहिए। ऐसे कार्यों की जांच भी करायी जायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल/पीएचईडी/विद्युत को निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों, पुलिस फोर्स आवासन स्थल पर आवश्यकतानुसार मरम्मति कार्य, रैम्प आदि का निर्माण, विद्युत व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं ससमय करा लेंगे। इसके साथ ही डिस्पैच सेन्टर, बज्रगृह एवं मतगणना स्थल पर भी रंग-रोगन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं ससमय सुदृढ़ करा लेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, ईवीएम/वीवी पैट-सह-ईएमएस कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/डमी बैलेट/पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, स्वीप एवं आईईसी कोषांग, कार्मिक कल्याण-सह-बीएमएफ-सह-पीडब्लूडी कोषांग सहित अन्य कोषांगों द्वारा किये गये कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी।
नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग द्वारा बताया गया कि प्रथम नियुक्ति पत्र निकाला जा चुका है। अन्य कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जायेगा। परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य में वाहनों की आवश्यकता का आकलन करते हुए उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही सड़कों पर से वाहनों का अधिग्रहण करने हेतु भी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। पेट्रोल पम्प/वाहन मालिकों के साथ बैठक भी अविलंब करा ली जायेगी। मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रेस तथा मीडिया कर्मियों को मतदान एवं मतगणना के अवसर पर मीडिया पास/प्राधिकार पत्र निर्गत किये जाने हेतु सूची तैयार करते हुए विभाग को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग को निर्देश दिया गया कि पेट्रोल पम्प/वाहन मालिकों के साथ अविलंब बैठक कर लें। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग निर्धारित तिथि को कार्मिकों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, एसडीएम, रक्सौल, सुश्री, शिवाक्षी दीक्षित, एसडीएम, मोतिहारी सदर, श्री श्रेष्ठ अनुपम, डीसीएलआर, रक्सौल, सुश्री रश्मि सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleशो रुम के बाहर बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियां निकली तो होगी कार्रवाई, आचार संहिता को ले ये निर्देश
Next articleमोतिहारी में रायफल लेकर बिजलीकर्मी को डराने पहुंचे राजद नेता की पिटाई